दोस्तों आज हम बात करने वाले सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को के बारे में जिसकी खोज Dennis Ritchie नामक युवक ने की थी और इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को हम अब कंप्यूटर में कार्य कराने के लिए इस्तेमाल करते हैं प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सबसे पहले हम Hello World नाम का प्रोग्राम बनाते हैं


हर प्रोग्राम के शुरुआत में हमें Header File लिखना जरूरी होता है जिसके कारण हमारा प्रोग्राम रन करता है उसी के बेसिस पर और हेडर फाइल से पता भी रहता है प्रोग्राम को किस किस Function का इस्तेमाल इस प्रोग्राम में किया गया है Hello World Programm बनाने के लिए हमें हेडर फाइल #include<stdio.h> और #include<conio.h> का इस्तेमाल करते हैं


फिर हम void main() लिखते हैं यह फंक्शन होता है then करली ब्रैकेट { को खोलते हैं जिसकी मदद से यह पता लगता है कि हम अपने प्रोग्राम की शुरुआत कर रहे हैं और जब प्रोग्राम खत्म हो जाएगा तो हमको वह बंद भी करना होता है तभी प्रोग्राम कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद हम printf(“ Text ”); जो हमारा टेक्स्ट है वह लिख देंगे जैसे कि इस वक्त Hello World लिखना है


तो हम Hello World लिख देंगे उसके बाद हमें getch(); हमें यह लिखना हैं फिर ब्रैकेट } से बंद करना होगा अपने प्रोग्राम को फिर आपका प्रोग्राम तैयार हो जाएगा उसको आप रन कर सकते हैं 


Programm :-